शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे हुए हैं. यहां उनकी बैठक में शामिल होने के लिए आई महिला विधायक आशा कुमारी ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. जवाब में महिला पुलिसकर्मी ने भी उन्हें थप्पड़ मार दिया.

इसके बाद कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और पुलिसकर्मी के बीच जमकर थप्पड़बाजी हुई. दरअसल शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचीं. उन्हें एक महिला पुलिसकर्मी ने अंदर जाने से रोक दिया, जिस पर नाराज होकर आशा कुमारी ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. जवाब में पुलिसकर्मी ने भी उन्हें थप्पड़ मार दिया. मामला काफी बिगड़ गया था, बहुत मुश्किल से लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया.

गौरतलब है कि आशा कुमारी चंबा राजघराने से भी ताल्लुक रखती हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश से 5 बार विधायक रही हैं. वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और पंजाब की प्रभारी हैं. कुल मिलाकर वे कद्दावर नेता हैं और राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखती हैं.

डलहौजी विधानसभा सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. ये सीट चंबा में कांगड़ा लोकसभा के अंतर्गत आती है. परिसीमन से पहले जब ये विधानसभा सीट बनीखेत हुआ करती थी, तब आशा कुमारी यहां से साल 1993 से 2003 तक विधायक रहीं थी.

लोगों का कहना है कि आशा कुमारी का ये व्यवहार बिल्‍कुल गलत है. लोगों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रही थी. बता दें कि चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 68 सीटों में से 44 पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली हैं. हिमाचल में पार्टी 5 साल बाद सत्ता से बेदखल हो गई है. ऐसे में पार्टी की हार पर मंथन करने के लिए राहुल गांधी शिमला पहुंचे हुए हैं.