अनमोल मिश्रा, सतना। जिला अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 6 बच्चों को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर और संवेदनशील मामले को लेकर सतना विधानसभा से कांग्रेस विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने विंध्य व्यापार मेले के खुले मंच से इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह मंच इस विषय की चर्चा के लिए सही नहीं है, लेकिन मामला बहुत गंभीर है। इसलिए चुप नहीं रहा जा सकता।
सिविल सर्जन के प्रमोशन पर खड़े किए सवाल
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि इस लापरवाही के दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही सिविल सर्जन के प्रमोशन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब इतना बड़ा मामला सामने आया है, तब जिम्मेदार अधिकारियों को इनाम के तौर पर पदोन्नति देना सवालों के घेरे में है। इधर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सतना दौरे के दौरान इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है। विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की व्यापारिक संस्था के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने सतना पहुंचे थे।
डिप्टी सीएम ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 6 मासूम बच्चों का एचआईवी संक्रमित होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खड़े हुए गंभीर सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रभावित बच्चों और उनके परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें इलाज और भविष्य को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। फिलहाल यह मामला प्रशासन और राजनीति दोनों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, वहीं पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


