पणजी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में कांग्रेस के 11 विधायकों में से आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होने का दावा गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद तानवडे ने किया है.

गोवा विधानसभा की 40 सीटों में से भाजपा 20 सीटों ने जीत दर्ज करने के बाद तीन निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाई थी. चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में टूट की बात सामने आ रही थी, जिसकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवारों को ईश्वर के सामने शपथ दिलाई दी थी कि वे निर्वाचित होने के बाद पाला नहीं बदलेंगे, लेकिन जीत हासिल करने के बाद यह शपथ में टूट नजर आने लगी. दो महीने पहले ही 11 में से 10 कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन तब मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन अबकी बार मामला विधानसभा के गलियारे तक पहुंच गया है, जहां कांग्रेस के आठ विधायक पाला बदलने के लिए पहुंच गए हैं.

कांग्रेस के जिन विधायकों के भाजपा में जाने की बात कही जा रही है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो, उनकी पत्नी डेलियाह लोबो के अलावा राजेश फलदेसाई, केदान नाइक, संकल्प अमनोकर, एलेक्जियो सिक्वेरा और रुडाल्फ फर्नान्डिस के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…

इसे भी पढ़ें :