राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सिंधिया कोई बहुत बड़ी तोप नहीं हैं. अगले में चुनाव में सिंधिया के दो लोग भी जीत जाएं तो बड़ी बात है.

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कबड्डी खिलाड़ियों के लिए की एकेडमी बनाने की मांग

विधायक लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है. सिंधिया को उनकी जगह कांग्रेस का कार्यकर्ता ही दिखा देगा. सिंधिया के गढ़ में जयवर्धन सिंह की सक्रीयता पर उन्होंने कहा कि जयवर्धन भी सक्रिय हैं, युवा विधायक भी सक्रिय हैं. साथ ही कांग्रेस के बुजुर्ग भी सक्रिय हैं.

इसे भी पढ़ें : आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए कमलनाथ ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ये आदिवासियों को वोट के लिए बरगलाते हैं, बहकावे में मत आना

बता दें कि लक्ष्मण सिंह गुना के चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. इसके अलावा लक्ष्मण सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि ग्वालियर में अगर जयवर्धनसिंह को प्रभार दिया जाता है तो भाजपा को सिंधिया के क्षेत्र में आसानी से हराया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन