दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर बयान दिया, जिससे अब बवाल मचा हुआ है. खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया था कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बेटे का अपमान किया है.

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यन ने चुनावी भाषण में कहा, वो हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो. बस मोदी को देखकर वोट दो. अब तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कार्पोरेशन में तुम्हारी सूरत देखें. MLA इलेक्शन में तुम्हारी सूरत देखें. MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह कितने सर हैं. क्या आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं.’ इसी बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने एक सुर में कांग्रेस और खड़गे पर निशाना साधा है.

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने PM का अपमान किया है. गुजरात के बेटे का अपमान किया है, सोनिया गांधी ने PM को मौत का सौदागर कहा था. जबकि पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई थी. कांग्रेस की गालियों की पूरी लिस्ट सामने है. आप पीएम को रावण कैसे कह सकते हैं.