रायपुर. राजनांदगांव में मंगलवार को उप्र के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश के मुखिया डा रमन सिंह सहित जिले के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. राजनांदगाव के सर्वेश्वर दास म्युनिस्पल स्कूल में नामांकन सभा आयोजित की गई थी.  कांग्रेस ने डा रमन सिंह के नामांकन सभा के खर्चें का मुद्दा उठाते हुए जिला निर्वाचन आयोग को शिकायत की है. साथ ही सभा के दौरान लगने वाली लागत को राजनांदगांव के प्रत्याशी डा रमन सिंह के चुनाव खर्चें में जोड़ने की मांग की है.

बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी शिकायत पत्र में नामांकन सभा के दौरान विशाल सुशोभित मंच, कुर्सी, पंडाल, पोस्टर, वैनर, लगभग 500 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था का उल्लेख किया गया है. साथ ही शिकायत पत्र में सभा के दौरान मौजूद स्कूली बच्चों और अध्यापक जो स्कूल में अध्यनरत थे. इसके बाद सभा आयोजित करना निर्वाचन अपराध जैसी बातों का उल्लेख किया है.

शिकायत पत्र में कांग्रेस ने मांग कि है कि उक्त सभा में खर्चे की लागत को प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ कर, कार्रवाई की मांग की है.