अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी की बुराई ऊपर बुराई किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य के कांग्रेस नेताओं में भाजपा से मुकाबला करने की हिम्मत और लड़ाई की भावना नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसी पार्टी कैसे लोगों के मुद्दों को उठा सकती है, उनके लिए लड़ सकती है और न्याय पा सकती है.

Day after

पटेल ने ये भी कहा कि केवल आठ से दस नेता ही पार्टी को नियंत्रित करते हैं और वे राष्ट्रीय नेतृत्व को गुमराह कर रहे हैं. स्वर्गीय चिमन पटेल, नरहरि अमी और विट्ठल रदडिया का उदाहरण देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि उनके साथ अन्याय सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वे पाटीदार थे. पटेल ने ये बातें गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

Also Read -एक और नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जाः भाजपा को लगा झटका, कांग्रेस समर्थित महिला अध्यक्ष 9-6 से विजयी

पार्टी को जातिवादी बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के लिए उनके पास कभी कोई विजन नहीं है, इसके विपरीत पार्टी के नेता नकारात्मकता से भरे हुए हैं. यह भी आरोप लगाया कि एक परिवार पिछले 12 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई को नियंत्रित करता है, बता दे कि यहां पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माधवसिंह सोलंकी की ओर इशारा किया, जिनके बेटे भरतसिंह सोलंकी को पिछले एक दशक में दो बार जीपीसीसी अध्यक्ष बनाया गया, तो वहीं उनके चचेरे भाई अमित चावड़ा को प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया.

Also Read -भेंट-मुलाकात: CM ने किसानों से कहा – परसों आपके खाते में आ जाएगा राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा, फिर जनचौपाल में गूंजी तालियां …

हार्दिक के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के लिए डाइट कोक या चिकन सैंडविच का इंतजाम कर उन्हें खुश रखने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि देश या राज्य में कड़ा विरोध होना चाहिए, लेकिन उनके अनुसार कांग्रेस उस दर्जे के लायक नहीं है। हार्दिक पटेल ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का भी समर्थन किया.

चिकन सैंडविच

हार्दिक पटेल ने कहां कि मैनें महसूस किया कि कांग्रेस में शामिल होकर अपने करियर के तीन साल बर्बाद कर दिए. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट न देने की अपील की, क्योंकि पार्टी की लोगों की सेवा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 2022 में राज्य के चुनावों के बाद, कांग्रेस विपक्षी बेंचों पर दिखाई नहीं दे सकती है और लोग कोई अन्य विकल्प आजमा सकते हैं.