राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए वॉर रूम बनाया है। जिसका पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस सेंट्रल वॉर रूम से माइक्रो मैनेजमेंट का काम किया जाएगा। इससे पूरे प्रदेश की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सेंट्रल वॉर रूम तैयार किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसका उद्घाटन किया है। पूचा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव के दौरान सेंटर वॉर रूम से नजर रखी जाएगी। कांग्रेस पार्टी चुनाव संबंधित गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी।

देर रात जेल से रिहा हुए विक्रांत भूरिया: भोपाल सेंट्रल जेल में थे बंद, रिहाई के बाद बोले- हमारे संघर्ष से झुकी सरकार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 28 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। प्रदेश की 29 संसदीय सीटों में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, टीकगमढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और बैतूल शामिल हैं।

सिस्टम भी ‘आवारा’ ? बुजुर्ग को सांड ने 10 फीट उछालकर पटका, इलाज के दौरान मौत, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H