कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क से गुजर रहे बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया। सांड ने पीछे से बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया। सड़क से लगभग 10 फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिरने से बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद उन दावों पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनमें नगर निगम आवारा मवेशियों को पकड़कर उनका आतंक खत्म करने की बात करती है। लिहाजा हर किसी के जहन में चर्चा है कि क्या सिस्टम भी “आवारा” हो गया है?

दरअसल, ग्वालियर में आवारा मवेशियों का आतंक अब जानलेवा होने लगा है। बेपरवाह नगर निगम इसके बाद भी गंभीर नहीं हो रही है। ताजा मामला सांड के हमले का सामने आया है। जहां 63 वर्षीय मुंशी सिंह कुशवाह पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया। गोल पहाड़िया इलाके में दोपहर के वक्त सड़क से गुजर रहे बुजुर्ग पर आवारा सांड ने पीछे से हमला कर दिया। सांड ने मुंशी सिंह को 10 फीट हवा में उछालते हुए सड़क पर पटक दिया, जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read More: लाल रंग देख क्यों भड़कता है सांड..?

नगर निगम क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नही है, जहां आवारा मवेशी के हमले में किसी की मौत हुई हो। लगातार इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं। हमले का शिकार हुए व्यक्ति की कही हड्डी टूटी तो कोई बाल बाल बचा, तो कोई मौत की नींद ही सो गया। आइए कुछ ऐसे ही हादसों पर नजर डालते है…

  • 6 साल पहले सांड के हमले में नौगांव क्षेत्र निवासी 80 साल के धवलू बघेल की मौत हो गई थी।
  • मई 2022 में बहोड़ापुर स्थित सागर ताल क्षेत्र में रहने वाली 70 साल की बिल्लो यादव दर्शन करने अचलेश्वर मंदिर आई थी। जहां आवारा सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया था, जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
  • पूर्व पार्षद जगदीश पटेल भी सांड के हमले से घायल हो गए थे। उनके पैर की हड्डी टूट गई थी और लंबे वक्त तक उन्हें बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था।
  • हरिशंकर पुरम में सूरी हाउस के पास एक महिला पर अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया था, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी।
  • हरिशंकर पुरम इलाके में एक दुकान में दो सांड आपस में लड़ते हुए घुस गए थे और दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ कर दी थी। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद व्यक्ति की जान बाल बाल बची थी।
  • मार्च 2023 में पड़ाव स्थित डफरन सराय के पास दो आवारा सांड आपस में लड़ते हुए एक घर की बाउंड्री वॉल से टकरा गए। इस दौरान दीवार गिर गई थी, वहीं पास से गुजर रहे लोग बाल बाल बचे थे।
  • मार्च 2023 को राम मंदिर के पास एक किशोर को सांड ने पटक दिया था। राहगीरों की मदद से उसे बचाया गया था।

डंपर ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत: गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, मामला दर्ज

13 फरवरी को दोपहर के वक्त गोल पहाड़िया क्षेत्र के रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग मुंशी सिंह भी इसी तरह आवारा सांड के हमले का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि वे कुछ देर धूप सेंकने के बाद अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सांड ने उन पर हमला बोल दिया, जिसके चलते मुंशी सिंह सिर और छाती के बल सड़क पर गिरे और गंभीर घायल हो गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

MP में गिद्धों की गणना शुरू: इंदौर में 6 जगहों पर सर्वे करेगी वन विभाग की टीम, तीन दिनों तक चलेगा अभियान

वही घटना के 48 घंटे बाद नगर निगम ने गोल पहाड़िया क्षेत्र से आतंक मचा रहे आवारा सांड को पकड़ लिया है। नगर निगम मदाखलत अमले के उपायुक्त डॉ अतिवल सिंह यादव का कहना है कि हमलावर सांड के घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अमला भेज कर उसे पकड़ लिया गया है। सांड काफी आक्रामक था जिसे पकड़ने के दौरान भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। मदाखलत अमले को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी इस तरह के आवारा मवेशी की जानकारी मिले तत्काल उन्हें पकड़ा जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H