रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा. बैज का आरोप है कि सरकार बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के नाम पर मजाक कर रही है. कुछ एक लोगों को एक लाख बीस हजार का चेक देकर सरकार वाहवाही लूट रही है, जबकि बस्तर की सच्चाई कुछ और है. बैज ने बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. वहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी भी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करेगी.

प्रधानमंत्री को गाली देने वाला कांग्रेसी नहीं भाजपाई है : बैज

भाजपा महिला मोर्चा के राजीव भवन घेराव पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा, महिलाओं का राजीव भवन में स्वागत है, लेकिन उन्हें साजिश वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए. देश जानता है कि कांग्रेस के किसी मंच से प्रधानमंत्री को गाली नहीं दी गई है. गाली देने वाला व्यक्ति कांग्रेसी नहीं, भाजपाई है. कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है. राजनीति में अभद्र टिप्पणी और गालियां कहीं से हम बर्दाश्त नहीं करते हैं. कांग्रेस हमेशा अच्छी राजनीति करने वाली पार्टी रही है.

‘बाढ़ पीड़ितों की मदद करना छोड़ आपस में लड़ रहे सत्ताधारी लोग’

दंतेवाड़ा में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े पर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे सत्ता का अहंकार बताया है. बैज ने कहा कि बस्तर बाढ़ की पीड़ा झेल रहा और दंतेवाड़ा में भाजपा और संघ से जुड़े लोग आपदा में अवसर खोज रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद करना छोड़ सत्ताधारी लोग आपस में लड़ रहे हैं.

‘शिक्षादूतों को सुरक्षा नहीं दे पा रही सरकार’

बस्तर में शिक्षादूतों की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि नक्सली एक-एक कर अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं और सरकार मौन है. न तो गृहमंत्री का बयान आ रहा न मुख्यमंत्री का. कांग्रेस सरकार बंद स्कूलों को खोला और शिक्षादूतों की भर्ती की थी, लेकिन आज उन्हें भाजपा सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है.