शिवम मिश्रा, रायपुर. मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसी आज रायपुर के गांधी मैदान पर धरने पर बैठे हैं. इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा, कमल का फूल एक ताबीज हो चुका है, जिसे पहनने से ईडी और आईटी जैसे छापे पढ़ना बंद हो जाते हैं.

मरकाम ने कहा, आज हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष के बैठक में शामिल होंगे और आने वाले समय में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने वाली है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का लागातार दुरुपयोग कर रही है. इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया है. कांग्रेस के प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं.

मरकाम ने कहा, सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. इस वक्त पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है. देश के महान स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों ने देश के हर एक नागरिक को बोलने का मौलिक अधिकार दिया है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देश के मौलिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है.

मरकाम ने कहा, आज एक बार फिर हमें आजादी जैसी लड़ाई लड़नी है. आज देश में 130 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मोदी ने अपने साथियों को दिलाकर भगवाने का काम किया है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी कांग्रेस और देश के नागरिकों को डराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें –