प्रदीप ठाकुर, देवास। महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने एक विशाल यात्रा देवास जिले से निकाली। जहां महंगाई के मुद्दों को लेकर पोस्टर, भूतों की टोली, व महंगाई विरोधी गाने गाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक, सीपी मित्तल व पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी शामिल थे। केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर विरोध जताया। प्रदर्शन में महज गिनती के ही कांग्रेसी दिखाई दिए, वहीं कार्यक्रम भी तय समय से 4 घण्टे लेट शुरू हुआ।

सरकार विरोधी नारो के साथ रैली कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रोरेट पहुंची। एडीएम महेंद्र कवचे को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। महंगाई का विरोध कर रहे कांग्रेसी वाहन से नीचे नहीं उतरे। एडीएम को वाहन के पास जाकर ज्ञापन लेना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकुल वासनिक ने महंगाई को चरम सीमा पर बताया। मोटे तौर पर महंगाई की मार झेल रहे प्रदेश व देश में चल रहे आंकड़ों के आधार पर सरकार को विरोध स्वरूप जमकर कोसा। महंगाई को बुनियादी तौर पर कड़ी चुनौती बताया।

Read More : मां ने अपने ही बेटे से करवाई सुहाग की हत्या: दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने कट्टा खरीदा, फिर सोते समय पिता पर दाग दी गोली, वजह जान चौंक जाएंगे आप

बीजेपी पर बयानबाजी करते हुए बोला बीजेपी, विकास की नहीं, रोजगार की नहीं, महंगाई की नहीं सिर्फ 80/20 के वोटिंग रेश्यो की बात करती है। अब ये 80/20 रेश्यो क्या है? ये नरेंद्र मोदी और बीजेपी जाने। हैं कि इस तरह की स्थितियां होने पर भी बीजेपी चुनाव जीत जाती है। हाल ही में पांच राज्यों में चुनाव हुए जिसमें बीजेपी चार राज्यों में चुनाव जीत गई। लेकिन बीजेपी की यह जीत विकास के नाम पर नहीं, मोदी ने वोट विकास के नाम पर नहीं मांगा हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus