उज्जैन। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर सियासत अभी थमी नहीं थी कि अब कांग्रेस पार्टी के अंदर ही गुटबाजी होने लगी है. जहां एक तरफ बीते दिनों पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा था, वहीं अब कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने भी अजय सिंह राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी करके अजय सिंह पर भाजपा के लोगों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी के दिग्गजों की मुलाकातों पर सस्पेंस बरकरार, क्या ये है राज..?
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से हुई मौतों पर सवाल उठा रहे हैं और कमलनाथ कह रहे हैं कि हिंदुस्तान महान था, है और रहेगा, लेकिन इसकी महानता कम करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिवराज सिंह मौते के आंकड़े छुपा रहे हैं और कमलनाथ के सवाल पूछने पर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बचाने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, इस जिले में 10 बच्चों का बढ़ा मिला CRP लेवल, अन्य जिलों में कम उम्र के बच्चे संक्रमित
नूरी खान ने अजय सिंह राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में कोरोना से मौतें हो रही थी, कालाबाजारी हो रही थी, तब उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से सवाल नहीं किया, लेकिन आज आप कमलनाथ ने सवाल पूछ रहे हैं. प्रवक्ता ने कमलनाथ के विंध्य वाले बयान पर अजय सिंह को घेरते हुए कहा कि उन्होंने (कमलनाथ) कुछ गलत नहीं कहा है, आप (अजय सिंह) खुद चुनाव हार गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : कमलनाथ के बयान पर अजय सिंह ने जताई नाराजगी, षड़यंत्र का लगाया आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो जारी करके कहा कि पूरा कांग्रेस पूरा विंध्य चुनाव हार गई, लेकिन क्या अजय सिंह साबित कर पाएंगे कि क्या विंध्य का चुनाव कांग्रेस ने नहीं हारा. उन्होंने कहा कि अजय सिंह राहुल की सरकार बनाने में कोई भूमिका नहीं थी, उन्हें आज विपक्ष की भूमिका में होना चाहिए था तो वे आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खुशी में भूमिका नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से हाथ मिलाना है तो खुल कर मिलाइए, लेकिन सवाल कमलनाथ के बजाय शिवराज सिंह से पूछिए. नूरी खान ने कमलनाथ के तरफ से जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ के सभी सवाल सही हैं, अगर गलत हैं तो अजय सिंह साबित करें.
इसे भी पढ़ें ः बांधवगढ़ से संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई बाघिन, यहां भी बढ़ेगा टाइगर्स का कुनबा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक