शब्बीर अहमद, भोपाल। सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को बचाने के लिए हो रही पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म हो गई हैं. बैठक में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन में खड़े होने का फैसला लिया. वहीं इस बैठक में मौजूद निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी कांग्रेस का समर्थन किया है.

बैठक के बाद उमंग सिंघार के बंगले में महिला की आत्महत्या के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार के मसले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की गई है. इस बैठक में सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, बाला बच्चन एवं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा समेत दर्जन भर विधायक मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक खरीदेंगे 2-2 एंबुलेंस, कमलनाथ के इस फैसले का बीजेपी विधायक ने की तारीफ

शेरा का फिर जागा कांग्रेस प्रेम
बता दें कि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सरकार को अपना समर्थन दिया है. बावजूद इसके वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने सिंघार मामले में कांग्रेस का समर्थन किया है. इस दौरान शेरा ने कहा कि उमंग सिंघार पर गलत कार्रवाई हुई, वो मेरे दोस्त हैं, इसलिए कमलनाथ से मिलने आया था. हालांकि उनका कहना है कि वे विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए, अलग से कमलनाथ से मुलाकात की.

गौरतलब है कि बीते दिनों हरियाणा के अंबाला की रहने वाली सोनिया भारद्वाज ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में आत्महत्या कर ली. महिला पिछले 25 दिनों से वहां रह रही थी. जानकारी के मुताबिक वो यहां आते-जाते रहती थी. महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वहीं कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में उनके खिलाफ सोमवार को धारा-306 यानी आत्महत्या दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः लापरवाही : जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में एक घंटे तक रही बिजली गुल, जनरेटर ने दिया जवाब, मरीज हुए परेशान