रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले गालीबाज बाबा कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है. गांधी की विचारों के हत्यारे कालीचरण से खीजकर कांग्रेसियों ने FIR दर्ज कराई थी. कालीचरण की गिरफ्तारी से अब सियासी बवंडर उठ गया है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कालीचरण के पक्ष में ट्वीट किया है. बाबा की रिहाई की मांग की है, जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पलटवार किया है.

BIG BREAKING : गांधी को गाली देने वाला बाबा कालीचरण गिरफ्तार, खजुराहो से रायपुर ला रही पुलिस

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि अगर बृजमोहन अग्रवाल त्रेतायुग में होते तो सीता हरण के समय रावण का वैसा ही समर्थन करते जैसा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण का समर्थन कर रहे हैं.

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर सियासतः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बोले- नरोत्तम मिश्रा हमें कानून न सिखाएं, देश में गोडसे की विचारधारा को नहीं होने देंगे लागू

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि साधुवेश में रावण और कालीचरण थे, लेकिन असली साधु नहीं. खुद कालीचरण ने कहा कि वो कोई साधु-संत नहीं है तो बृजमोहन अग्रवाल कालीचरण को किस मुंह से साधु कह रहे हैं.

कथित बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद #ReleaseKalicharanMaharaj ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, #Thanks Bhupesh Baghel भी कह रहे लोग

बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर ट्विटर पर #Release Kalicharan Maharaj नाम से मुहिम चलाई है. इसमें वह कालीचरण को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई शासन का दुरुपयोग है. साथ ही यह गांधी जी के सिद्धांतों के खिलाफ भी है.

Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण की गिरफ्तारी पर भूपेश-नरोत्तम के बीच जुबानी जंग, CM बघेल ने पूछा- क्या आप खुश नहीं?, MP गृह मंत्री ने भी किया पलटवार, देखिए VIDEO

बता दें कि छत्तीसगढ़ में धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कालीचरण पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे खजुराहो से गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर कालीचरण के खिलाफ कार्रवाई में धारा 153 ए (1) (ए), 153 बी (1) (ए), 295 ए, 505 (1) (बी) को भी शामिल किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला