रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मिशन का गठन कर रही है, जो पांच साल में 15 लाख रोजगार सृजन करेगी.

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनकी कार्यकुशलता योग्यता रुचि के आधार पर हर क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर देगी. ऐसे में युवाओं के रोजगार को बेचने वाले रमन सिंह की पीड़ा स्वभाविक है, जिनके शासनकाल में सितंबर 2018 में बरोजगारी दर 22 प्रतिशत से अधिक था. उनकी केन्द्र सरकार की बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत से अधिक है. अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बरोजगारी दर 2.1 से नीचे है.

भाजपा की केंद्र में इनकी सरकार है जो देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के वादा को पूरा करने में असफल रही।और अपनी नाकामी को छुपाने राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी बताने वाले वेबसाइड को ही बन्द कर दिया। मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के बाद देश आज बेरोजगारी के मामले में 45 साल पुराने स्थिति में खड़ी हुई है.

मोदी सरकार ने स्टार्टअप इंडिया का जो ढोल पीटा था उसकी भी पोल आईबीएम यूनिवर्सिटी की एक स्टडी ने खोल दी. भारत में 90 प्रतिशत स्टार्टअप अपना 5 साल भी पूरा नहीं कर पाए. इनमें से 80 प्रतिशत इसलिए बंद हो गया, क्योंकि इन्हें स्टार्टअप इंडिया स्कीम से एक पैसे की मदद नहीं मिली.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह किस मुंह से शराब बंदी के लिए गठित कमेटी के अध्ययन पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि राज्य सरकार के द्वारा गठित शराबबंदी की राजनीतिक कमेटी में रमन सिंह और उनके विधायक शामिल नही हुए हैं.

रमन सिंह शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में शामिल होते तो उन्हें अध्ययन का पता चलता. ऐसे में शराबबंदी के लिए गठित समिति ने क्या अध्ययन किया है. यह पूछने का नैतिक अधिकार रमन सिंह खो चुके हैं. शराब के मामले में भाजपा का चरित्र ही दो मुंही है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर सवाल करते हैं. उनकी ही पार्टी आंध्र प्रदेश में सरकार बनने पर 50रु लीटर के दर पर शराब उपलब्ध कराने का वादा करती है. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोल रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus