रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के हर सवालों का जवाब हम देते हैं. सड़क हो या बाहर, सभी सवालों के जवाब दिए जाते हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा हार मान चुकी है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी की बैठक पर मरकाम ने तंज कसते हुए कहा, बूथों पर हमारी टीम काम कर रही है. ट्रेनिंग का कार्यक्रम भी संगठन स्तर पर चल रहा है. 2023 और 2024 की तैयारियों में हम लगे हुए हैं. दोनों चुनाव में छत्तीसगढ़ से अच्छे रिजल्ट आएंगे.

‘आरक्षण विधेयक लटकाने में बीजेपी नेताओं का हाथ’

आरक्षण विधेयक पर मोहन मरकाम ने कहा, आरक्षण विधेयक लटकाने के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ है. बीजेपी राजभवन का शरण लेकर राजनीति कर रही है. इसका भुगतना बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा 14 से कम सीटें जीतेगी. छत्तीसगढ़ की जनता का हक मारने का काम बीजेपी ने किया है. बीजेपी को 14 सीटें मिली है. इसी का बदला बीजेपी जनता से ले रही है.

’15 साल तक बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया’

धर्मांतरण पर मरकाम ने कहा, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. गांव के लोगों को आगे कर राजनीति रोटी सेकने का काम कर रही है. बीजेपी के चेहरे बेनकाब हो गए हैं. कानून को हाथ में जो भी लेगा उस पर कार्यवाही होगी. बीजेपी द्वारा चैपाटी हटाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि 15 साल तक बीजेपी सरकार में रही. उन्होंने कुछ नहीं किया. चाल, चरित्र और चेहरा रायपुर की जनता देख रही है.


झूठे आरोप और झूठे आंकड़े से कुछ नहीं होगा
मरकाम ने कहा, 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया है. झूठे आरोप और झूठे आंकड़े से कुछ नहीं होगा. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में लिए गए फैसले पर मरकाम ने कहा, राजनांदगांव की अधिकतर सीटें कांग्रेस ने जीता है. 15 साल तक जनता की चिंता बीजेपी अगर करती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. बीजेपी ने क्या गलतियां की, उस पर चिंतन मनन करना चाहिए. तभी भारतीय जनता पार्टी का भला होगा.

सपना ही रह जाएगा माथुर का सपना
बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा, बीजेपी के पास जादू की छड़ी है, जिसने ईडी, सीबीआई डर दिखाकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा में सरकार बनाया. कांग्रेस 75 प्लस टारगेट लेकर चल रही है, उसको पूरा भी करेगी. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का सपना सपना ही रह जाएगा.

इसे भी पढ़ें –  CG NEWS : तालाब में गिरी कार, दो युवकों की मौत, क्रेन से खींचकर निकाला बाहर

फ्लाइट में नशेड़ियों ने मचाया हंगामा : एयर होस्टेस और कैप्टन से मारपीट, छेड़छाड़ भी की, खुद को नेता का बता रहे थे करीबी

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ : 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

Accident News : कार और ट्रक में टक्कर, तीन साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा : दो बसों में टक्कर से 40 लोगों की मौत, 87 घायल, देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक