शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल के दिल्ली पैदल जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल सस्ता होता तो छोटेलाल पीए मोदी से मिलने दिल्ली पैदल नहीं जाता.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि छोटेलाल गरीबों की, मजदूरों की मध्यम वर्ग की विवशता का प्रतीक है, जिन्हें महंगाई ने बर्बाद कर दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि छोटेलाल की पैदल यात्रा के सम्मान में ही जालिम एक्साइज ड्यूटी कम कर दें.

बता दें कि सागर जिले के देवरी से बीजेपी कार्यकर्ता ने छोटेलाल अहिरवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का मन बनाया. जिसके बाद वे बीजेपी के रंग में रंगकर देवरी से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल पड़े. 22 सितंबर को देवरी से छोटेलाल दिल्ली के लिए निकले थे. 20 दिन में 735 किमी पैदल चलकर वह 12 अक्टूबर को दिल्ली पहुंच गए. जहां उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो गई.