रायपुर। कांग्रेस ने छानबीन समिति के जांच के आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के साथ चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र रद्द करने का स्वागत किया है. मरवाही को कांग्रेस की परंपरागत सीट बताते हुए पार्टी प्रत्याशी के प्रचंड मतों से जीत का भरोसा जताया है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी  और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने का आधार बताते हुए वे कारण गिनाए जिनकी वजह से पहले उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया, फिर नामांकन खारिज किया गया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय छान-बीन समिति के द्वारा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को तीन बार नोटिस देकर वहां से एवं सुनवाई हेतु बुलाया गया था, जिसमें अमित जोगी उपस्थित नहीं हुये.

इसके अलावा जिला छानबीन समिति के द्वारा प्रकरण को राज्यस्तरीय समिति के समक्ष भेजा गया और अमित जोगी को राज्यस्तरीय समिति के द्वारा नोटिस भेजा गया लेकिन अमित जोगी सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए. जिला स्तरीय छानबीन समिति ने पाया कि अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था, और उस निरस्तीकरण के आधार पर अमित जोगी के कंवर जाति होने के दावे को छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया, इसके बाद हाईकोर्ट ने भी इस प्रकरण में स्टे नहीं दिया था, जिससे स्पष्ट था कि जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी कंवर जाति के आदिवासी नहीं हैं.

विकास तिवारी ने कहा कि अपनी बी टीम के प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी खत्म होने से भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गहरे सदमे में हैं, और भाजपा अब तक यह नहीं तय कर पाई है कि मरवाही उपचुनाव में भाजपा का प्रमुख चेहरा कौन होगा?किन मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी और हार का ठीकरा किसके सिर पर मढ़ेगी?कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर और कांग्रेस सरकार के कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संगठन की ताकत के बलबूते पर कांग्रेस पार्टी ताल ठोक कर मरवाही चुनाव लड़ेगी और प्रचंड मतों से जीतेगी.