शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी पॉलिटिक्स ( MP Politics) से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कांग्रेस शिवराज सरकार ( Shivraj Sarkar) की ‘जासूसी’ करेगी। कांग्रेस ‘जासूसी’ करके जिले मे चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ ने जिला अध्यक्षों को इसके निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेः हाथ की नस काटकर पुल से कूद गई 12वीं की छात्रा, बोर्ड का पेपर बिगड़ने से तनाव में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम 

वहीं कांग्रेस की जासूसी पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश बीजेपी महामंत्री रजनीश अग्रवाल (State BJP General Secretary Rajneesh Agarwal) ने कहा कि कांग्रेस के पिंड में ही जासूसी करना है। पहले क्रांतिकारियों की जासूसी करते थे। अब बीजेपी की करेंगे।

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: परिसीमन के बाद भोपाल में 35 नई पंचायतों का गठन, अब जिले में कुल 222 पंचायतें, पंचायत चुनाव में हो सकता है ‘खेला’ 

सरकार की जासूसी पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुनीत टंडन ( Madhya Pradesh Congress Right to Information Cell President Puneet Tandon) ने कहा कि ‘जासूसी’ करके जिले मे चल रहे भ्रष्टाचार को कांग्रेस उजागर करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ ने जिला अध्यक्षों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। जहां भ्रष्टाचार चल रहा है, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता आरटीआई लगाएं। सबूत के साथ सरकार पर अब हमला किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः UP Assembly Election 2022: सीएम शिवराज यूपी में करेंगे तूफानी चुनाव प्रचार, 2 दिन में यूपी की 6 विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस चौकीदार बने ना की जासूसः बीजेपी 

प्रदेश बीजेपी महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के पिंड में ही जासूसी करना है। पहले क्रांतिकारियों की जासूसी करते थे। अब बीजेपी की करेंगे। कांग्रेस जासूसी करके क्या दलाली करने वाली है। विपक्ष की भूमिका निभाएं। कांग्रेस चौकीदार बने ना की जासूस।

इसे भी पढ़ेः ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना पर सियासत: कमलनाथ ने कहा- जब-जब भाजपा की सरकार आई किसान परेशान हुआ, बीजेपी बोली- किसानों के हक को लेकर घड़ियाली आंसू न बहाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus