राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस (Congress) अपने विधायकों को शिष्टाचार और पार्टी से जुड़े रहने का पाठ पढ़ाएगी। पाठ में कांग्रेस की विचारधारा और पार्टी का इतिहास की भी जानकारी विधायकों को दी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय नेता और मास्टर ट्रेनर विधायकों को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग में विधायकों को कांग्रेस पार्टी के विचार को आगे बढ़ाने का भी संकल्प दिलाया जाएगा। नए साल में राजधानी भोपाल से बाहर पार्टी का ट्रैनिंग कैंप लगेगा। उसी में विधायकों को शिष्टाचार और पार्टी से जुड़े रहने का पाठ पढ़ाया जाएगा। 

वहीं ट्रेनिंग कैंप शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (BJP state minister Rajnish Agarwal)  ने कांग्रेस के ट्रेनिंग कैप पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि- कैंप में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की विचारधारा बताएंगे या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की?

पार्टी को मजबूत करने की दी जाएगी ट्रेनिंगः पीसी शर्मा

ट्रेनिंग कैंप पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि जनवरी में कांग्रेस का कैंप लगेगा। कैंप में विधायकों को कांग्रेस के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पार्टी को मजबूत करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। विशेषरुप से जनता के साथ जुड़ने की भी ट्रेनिंग पार्टी के राष्ट्रीय नेता और मास्टर ट्रेनर देंगे। एक्चुअल और वर्चुअल क्लास भी लगेगी। ट्रेनिंग में पार्टी के विचार को आगे बढ़ाने का भी संकल्प दिलाया जाएगा।

कांग्रेस की आईडियोलाॅजी पर ही सवालः बीजेपी 

वहीं ट्रेनिंग कैंप शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (BJP state minister Rajnish Agarwal)  ने कांग्रेस के ट्रेनिंग कैप पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि- कैंप में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की विचारधारा बताएंगे या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की? रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में विचारधारा को लेकर ही कन्फ्यूजन है। राहुल गांधी के बारे में बताएंगे या महात्मा गांधीजी के बारे में। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी की विचारधारा बताएंगे या सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की? कांग्रेस के नेतृत्व पर ही दिग्गज नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस की आईडियोलाॅजी पर ही सवाल है। तो कौन की विचारधारा पढ़ाई जाएगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus