शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने गेहूं खरीदी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 19 लाख का माल और न्यू ब्रांड कार बरामद किया है। गिरोह के सभी पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी उत्तरप्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष का पूर्व उम्मीदवार रह चुका है।

पुलिस ने बताया कि जस्ट डायल से डाटा लेकर गेहूं खरीदने के नाम पर यह गिरोह धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने बताया कि कोलकाता के रहने वाले व्यक्ति से भोपाल में 45 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी की थी। आरोपी बारदाना और ट्रांसपोर्ट के नाम पर एडवांस पेमेंट लेकर धोखाधडी करते थे। पुिलस ने आरोपियों के खातों से 6 लाख 88 हजार रुपये सीज कर दिए है। वहीं कार समेत करीब 19 लाख रुपए का मॉल भी बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में और अहम खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरोह ने कितने लोगों से किस-किस नाम पर धोखाधड़ी की है इसका खुलासा हो सकता है।

Read More : शिवराज ‘मामा’ लापता: MP के इस शहर में लगे गुमशुदगी के पोस्टर, छात्रों की बात मामा तक पहुंचाने वालों को इनाम में मिलेगी लाखों अभ्यर्थियों की दुआएं 

Read More : कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध शुरू, बाजार बंद करने के साथ पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत करेंगे व्यापारी 

भोपाल साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार किया है। एक आरोपी उत्तरप्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष का पूर्व उम्मीदवार रह चुका है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।