पवन दुर्गम,बीजापुर. जैसे-जैस विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं,वैसे-वैसे  राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने नए ठिकाने तलाशने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस में घर-घर की लड़ाई तो खुल कर सामने आती रही है,लेकिन अब बीजेपी में भी गुटबाजी का दौर प्रारंभ हो गया है.

दरअसल बीजापुर के भैरमगढ़ बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था,जिसमें वन मंत्री महेश गागड़ा के सामने कुल 216 कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने की खबर है. जिसे  गागड़ा के बेहद ही करीबी माने जाने वाले और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुरली कृष्ण नायडू ने भी सोशल मीडिया में साझा किया है,जिसमें उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी 216 लोगों को कांग्रेसी बताया है.

लेकिन इस मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कुछ और ही कहना है,जिसके बाद से ही जिले कि सियासत ने नया मोड़ ले लिया है.दरअसल बीजेपी के जिलाध्यक्ष जी वेंकट ने कहा है कि जो लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं वे सभी अलग-अलग वर्ग के हैं और उसमें से कुछ कांग्रेसी भी हो सकते हैं.

बीजेपी जिलाध्यक्ष,जी वेंकट

इसके बादे हमने भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष मुरली कृष्ण नायडू से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी कहा कि वे अपने फेसबुक पोस्ट पर कायम हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा का दामन थामने वाले सभी 216 लोगों को मीडिया के सामने लाकर कांग्रेसी साबित करेंगे.

वहीं पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया में भाजपा के पदाधिकारियो और भाजपाइयों को दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही आमजनमानस में झूठ परोसने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस दोनों सोशल मीडिया में पूरी तरह सक्रीय हैं. साथ ही कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी इन दिनों एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में यहां शामिल हुए 216 लोगों के कांग्रेसी होने की सच्चाई क्या है,ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. लेकिन बीजेपी के दो पदाधिकारियों के अलग-अलग बयान ने जिले की राजनीति में एक नई हलचल जरूर पैदा कर दी है.