यत्नेश सेन, देपालपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में लगी हुई है। इसी बीच इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मोती सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जुटने की बात भी कही।

सीएम मोहन ने हिंदू नव संवत्सर की दी बधाई: कहा- शक्ति का पर्व है, नवरात्रि के पहले हम सभी का जीवन मंगलमय हो

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल अब कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मैदान में नजर आ रही है। उसी के चलते इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम भील बडोली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ताओं के बीच बैठक में पहुंचकर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस दौरान मोती सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत और लगन से जुटने की बात कही। उन्होंने कहा कि, हर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करना है। वहीं कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कहा कि हमें हर जन हर व्यक्ति तक पहुंचना है और भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा कि जनता हम पर भरोसा जताएगी और हम जनता के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

MP में बड़ा हादसा: 3 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी

अक्षय कांति बम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सांसद जी ने तो रलायता गांव को गोद लिया था, लेकिन इतना गोद ले लिया की गोद से नीचे ही नहीं उतारा। बतादें कि, 6 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की देपालपुर नगर में सभा भी होना थी, लेकिन वह किसी कारणवश टल गई। जिसके बाद भील बडोली गांव में कार्यकर्ताओं की इस बैठक का आयोजन किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H