शब्बीर अहम, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए दामों पर सियासत गरमा गई है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस ने बिजली के दाम कम करने व गरीबों के बिजली के बिल माफ करने की मांग की.

प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि पूरे देश की अपेक्षा मध्य प्रदेश में सबसे सस्ती बिजली गरीबों को दिला रहे हैं. 100 यूनिट बिजली 100 रूपए में मिल रही है. 1 करोड़ 15 लाख के लगभग उपभोक्ताओं में से 95 लाख उपभोक्ताओं को सरकार 100 यूनिट बिजली 100 रूपए में दे रही है.

इसे भी पढ़ें ः मंत्रियों सहित सीएम भी उतरेंगे मैदान में, कैबिनेट बैठक में चौहान ने दिये ये निर्देश

इस दौरान मंत्री ने कहा कि छोटे वर्ग के कर्मचारियों के बिजली का बिल माफ करने को लेकर कहा कि सरकार पहले से ही जनहित का ख्याल रखते हुए इतनी सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया है. ऐसे में संकेत स्पष्ट हैं कि गरीबों के बिजली के बिल माफ नहीं होंगे. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ये भी कहा कि ” सब्सिडी को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को फिर लिखा पत्र, अबकी बार ये है मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार को 100 रुपये ही बिल चुकाना होता है. जबकि, 150 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल बढ़कर 384 रुपये हो जाएगा. वहीं, अगर कोई इससे ज्यादा बिजली यूनिट खर्च करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें ः मासूम बच्ची नहीं बचा पाई अपने पिता की जान, CM शिवराज सहित सोनू सूद से लगाई थी मदद की गुहार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें