राजनांदगांव. खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस के घोषणा-पत्र को मजबूती के साथ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के डायरेक्टर विनोद तिवारी के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेस के 500 कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली.

80 किलोमीटर लंबी चली कांग्रेस की ये बाइक रैली साल्हेवारा से शुरू होकर ग्राम खादी से आमगांव फिर जामगांव से रामपुर, कोपरो से चोभर, गोगले से बैगासाल्हेवारा, बंजारपुर से समनापुर, राजबार से सरोधी, गोलाडीही नवागोंव से सहसपुर, रेंगाखार देवपुरा से गोपालटोला, बासभीरा से साल्हेवारा, पोड़ी, भाजीडोंगरी, नचनिया लालपुर, सरईपतेरा होते हुए साल्हेवारा में समाप्त हुई.

घोषणाओं से अवगत कराना उद्देश्य

विनोद तिवारी ने बताया कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र खैरागढ़ क्षेत्रवासियों के विकास की कुंजी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाने जा रही है. साथ ही साल्हेवारा पूर्ण तहसील बनेगा. बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उनके हितों से संबंधित कांग्रेस के घोषणा-पत्र में लिए गए फैसलों से अवगत कराना था.

CM भूपेश को सुनने आए लोगों के लिए छोटा पड़ गया मैदान, सभा स्थल में गूंजा ‘भूपेश है तो भरोसा है’

50 बिस्तर का अस्पताल भी घोषणा पत्र में शामिल

साल्हेवारा में तहसील, 50 बिस्तर का अस्पताल, एसबीआई बैंक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा. जिससे क्षेत्र के लोगों का जीवन सुगम होगा. ग्राम पैलीमेटा में भी सहकारी बैंक खोला जाएगा. जिससे ग्रामवासियों को बैंक के काम के लिए लंबी दूरी तय कर साल्हेवारा जाना नहीं पड़ेगा. कांग्रेस घोषणा-पत्र में उल्लेखित इन सभी निर्णयों को बाइक रैली के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में बसे ग्रामों में घर-घर जाकर 500 कार्यकर्ताओं ने जानकरी दी.

ये कार्यकर्ता रहे शामिल

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेर सिंग, गंगू मेरावी, बंटी खान, सोनू खान, लक्ष्मण विश्कर्मा, तोहिद खान, नीलेश मेहरा, विनय पाढ़े, कमलेश जंघेल, रामेश्वर यदु, तहमीद खान, प्रमोद उइके, परमात्मा दास, गोवर्धन मेरावी, सुरेन्द्र बाबा आदि उपस्थित थे.