सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्किंग कमेटी की नई दिल्ली में बैठक में भारतीय नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को लेकर रणनीति बनाई गई. छत्तीसगढ़ में इस कानून का सभी स्तरों पर विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे.

नई दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बैठक में ताम्रध्वज साहू के साथ वर्किंग कमेटी के 22 सदस्य बैठक में मौजूद थे. सीएए और एनआरसी को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सभी राज्यों में कांग्रेस के सदस्य आम जनता के बीच जाकर कानून की खामियां गिनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव की जानकारी दी.

गृह मंत्री साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्किंग कमेटी की बैठक रखी गई थी. इसमें नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के लिए रणनीति बनाई गई है, जो ब्लॉक लेवल जिला स्तर सभी स्तरों पर विरोध प्रदर्शन कर इसकी खामियां आम जनता को बताई जाएंगी. साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव की रिपोर्ट रखी गई, जिस पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने जीत के लिए बधाई दी.