रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में दो पूर्व सीएम अजीत जोगी और रमन सिंह का पुतला दहन किया गया. वजह है अंतागढ़ टेपकांड और नान घोटाला मामले में नाम आने का है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया और एक-एक कर सभी जिलों में दोनों नेताओं का पुतला फूंका गया है. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

दरअसल अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी खरीद फरोख्त मामले में मंतूराम पवार ने न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है. जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी को आरोपी बनाया है. इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में शिवशंकर भट्ट ने भी 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज करवाते हुए डॉ. रमन सिंह को आरोपी बनाया है.

रायपुर

जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज अंतागढ़ से मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और नान घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन किया गया. राजीव गांधी चौक बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों पूतला फूंका.

जांजगीर चांपा  

अंतागढ़ टेपकांड और नान घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं अजीत जोगी के नाम सामने आने के बाद जांजगीर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज दोनों नेताओं के खिलाफ जांजगीर के कचहरी चौक में ऑडियो टेप चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या में मंतूराम पवार का बयान ओर नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का असली चेहरा सामने आ चुका है. जिसे लेकर जिला कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया.

बिलासपुर

बिलासपुर के नेहरू चौक में जिला कमेटी ने भी इसी मामले में दोनों पूर्व सीएम अजीत जोगी और रमन सिंह का पुतला जलाया. नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर भट द्वारा पूर्व सीएम रमन सिंह और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले के नाम पर शपथ पत्र देने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेसी अपनी सरकार के रहते रमन सिंह और अजीत जोगी पर कार्रवाई के लिए पुतला जला कर प्रदर्शन कर रहे है. जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने रमन सिंह और अजीत जोगी और अमित जोगी सहित पुनीत गुप्ता की गिरफ़्तारी की मांग की है. आरोप लगाया है कि अंतागढ़ टेपकांड और नान घोटाला करके इन नेताओं लोकतंत्र की हत्या की है. इनकी तत्काल गिरफ़्तारी होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेसी इस मामले में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले का विरोध नहीं कर रहे है, न ही पुन्नूलाल मोहले का पुतला जलाया गया.

रायगढ़

रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर स्टेशन चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंत ठेठवार ने बताया कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की हत्या की है. इसलिए प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला दहन कर रही है. उन्होंने बताया कि मंतूराम के बयान और नान घोटाले से संबंधित मामले सहित दर्जनों ऐसे मामले हैं जिन पर अब पर्दा हट रहा है. दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों की ओर से इन मामलों में संलिप्तता दिख रही है.

मगरलोड  

ब्लॉक मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्य चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान पुलिस ने पानी उड़ने की कोशिश की, लेकिन पुतला बुझाने में पुलिस सफलता नहीं रही.