भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा आज रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए की वृद्धि के खिलाफ राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर जंगी प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस के खाली सिलेंडरों के साथ और गले में सिलेंडर की माला पहन कर अपना विरोध जताया.
दरअसल, बीते 15 दिनों में गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच एक बार फिर बुधवार को गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. जिससे अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 890.50 रुपए हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : तालिबान से मोदी सरकार की बातचीत पर दिग्विजय ने साधा निशाना तो विजयवर्गीय बोले- कोई टिप्पणी न करें
कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को कम करने का वादा लेकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज इस सरकार की नीतियों के कारण महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में गैस के सिलेंडर के दाम 450 रुपए के आसपास थे. तब भाजपा कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाती थी. आज सिलेंडर के दाम 900 रुपए तक पहुंच गए, लेकिन किसी भाजपा नेता के मुंह से आवाज़ नहीं निकल रही है. इससे साफ है भाजपा की नीति आम और गरीब आदमी के लिए न होकर पूंजीपतियों के हक में है.
इसे भी पढ़ें : दंगाईयों पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- JNU जैसी कई यूनिवर्सिटी में सक्रिय हैं देश विरोधी गैंग, जिन्हें कुचल दिया जाएगा
मनोज शुक्ला कहा कि मोदी सरकार और शिवराज सरकार सहित सभी बीजेपी नेताओं को जनता की अदालत में इस महंगाई का जवाब देना होगा. आज जनता को दो जून की रोटी मुश्किल हो रही है. आज गरीब के मुंह से निवाला तक मोदी सरकार ने छीन लिया है. क्या भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को इतना बंपर बहुमत इसीलिए दिया था कि वह दो जून की रोटी भी छीन लें. आज देश की जनता सवाल पूछ रही है कि क्या मोदी जी ने ऐसे ही नए भारत की परिकल्पना की है, जहां गरीब और आम आदमी का जीना भी मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक