दिल्ली. देश के स्पेस सैटेलाइट प्रोग्राम को तगड़ा झटका लगा है. अब तक के सबसे ताकतवर कहे जा रहे कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए का संपर्क इसरो से टूट गया है.

गौरतलब है कि इसे सबसे ताकतवर संचार उपग्रह माना जा रहा था. इससे देश की सेना औऱ दूसरे संचार प्रोग्राम्स के लिए काफी मदद मिलती. इसे शुक्रवार को लांच किया गया था लेकिन लांच होने के 48 घंटों के बाद इसका इसरो से संपर्क टूट गया है.

इसरो के अधिकारियों का कहना है कि इसमें तकनीकी खराबी आने के कारण ही इसका संपर्क नहीं हो पा रहा है. सैटेलाइट ने स्पेस की पहली आर्बिट में प्रवेश कर लिया था लेकिन दूसरी आर्बिट में प्रवेश करने के कुछ ही मिनट बाद से इसका संपर्क टूट गया.

अब इसरो के वैज्ञानिक इस सैटेलाइट से दुबारा संपर्क स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं. अगर इस सैटेलाइट से संपर्क नहीं हो पाया तो भारत के संचार प्रोग्राम के लिए बड़ी असफलता होगी.