रायपुर. जी हां,अटपटी हेडिंग के साथ एक चटपटी खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल आज 1 अप्रैल है यानी मूर्ख दिवस. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मूर्खों के समूह के बीच पहुंचकर समझदार बनने की शपथ दिलाई. दरअसल मौका था बंच अॉफ फूल्स की पाचवीं सालगिरह का. बंच अॉफ फूल्स का मतलब वैसै तो मूर्खों का झुंड होता हैं, लेकिन रायपुर के मूर्खों के इस झुंड यानी बंच आॅफ फूल्स की चर्चा पूरे देश में हैं. इस ग्रुप की तारीख खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.
बंच आॅफ फूल्स की पांचवी सालगिरह के मौके पर आय़ोजित कार्य़क्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने उनके काम की जमकर तारीफ की. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों को शपथ दिलाई कि समझदारी के साथ शहर को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दें. प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए.
आपको बता दें कि इस बंच अॉफ फूल्स के सिग्नेचर स्टाईल की तर्ज पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने पेंटिंग भी बनाईऔर कहा कि भले ही मैं अच्छा पेंटर नहीं हूं,लेकिन अपनी भागीदारी निभाने के लिए मैंने ये पेंटिंग बनाई है. दरअसल बंच अॉफ फूल्स जब भी किसी शहर के किसी गंदे कोने की सफाई करता है, तो सफाई के साथ ही वहां एक खूबसूरत पेटिंग भी बनाते हैं.
देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=s8sXRqjBj7I[/embedyt]