सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मेडीकल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. अंडर ग्रेजुएशन और पीजी में अनुबंध पर विचार किया जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अनुबंध राशि को 25 लाख की जगह 15 लाख का संशोधन करने पर विचार किया जा रहा है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “प्रदेश के Under Graduation (MBBS) विद्यार्थियों के लिए 2 वर्ष के अनुबंध (BOND) व्यवस्था को 1 वर्ष एवं स्नातकोत्तर Post Graduation के अनुबंध राशि को ₹25 लाख की जगह ₹15 लाख का संशोधन करने पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है.

इस विषय में जैसे ही निर्णय लिया जाता है, सभी को सूचित किया जाएगा.” प्रदेश में मेडिकल विद्यार्थी अनुबंध को लेकर अपनी मांग रखते रहे हैं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा यह जानकारी सभी विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक संदेश है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला