रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने टूलकिट मामले को भाजपा नेताओं की दिमागी उपज और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा फर्जी टूलकिट पेपर के आधार पर आरोपों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा कहा है. इदरीश गांधी ने इस मामले में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर दर्ज कराई गई कांग्रेस की शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की है.
इदरीस गांधी का कहना है कि टूलकिट मामले को लेकर भाजपा राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ स्तर पर ओछी राजनीति पर उतर आई है. पूरी तरीके से काल्पनिक और भाजपा नेताओं की दिमागी उपज के इस फर्जी का बिल्कुल अंधे के आधार पर डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी की वह एक आपराधिक कृत्य है. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने सजगता का प्रमाण देते हुए एफआईआर दर्ज की है. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि यह प्रकरण केवल एफआईआर तक सीमित ना हो. इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हो. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फर्जी टूलकिट पेपर किसने और कहां बनाएं भाजपा के नेताओं के पास यह पेपर कहां से प्राप्त हुए.
इसे भी पढ़ें-
- ‘टूलकिट’ पर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज कराई भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट
- बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने जीती कोरोना से जंग, परिवार के साथ शेयर की फोटो
- ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर, विराट नहीं बल्कि ये है उनका हीरो
कांग्रेस इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी चाहती है. गांधी ने बताया है कि कांग्रेस देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाली सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है. उसकी छवि खराब करने के लिए भाजपा ने टूलकिट का हथकंडा बनाया है. इसलिए आरोप लगाने वाले नेताओं से पूछताछ जरूरी है. इसलिए हम उम्मीद करते है कि प्रशासन आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं से सख्त पूछताछ कर सच्चाई सामने लाएगी.
टूलकिट का मामला अब कानूनी जांच के दायरे में हैं. भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. ऐसे में भाजपा को अपनी गलती मानते हुए जांच में सहयोग देना चाहिए.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक