बलरामपुर। बिजली ​विभाग मे आए दिन नए-नए कारनामे देखने को मिलते रहते हैं. कभी उपभोक्ताओ को भारी भरकम बिजली ​बिल भेज दिया जाता है, तो कभी कई-कई महीने बिजली बिल उपभोक्ताओं तक ही नहीं पहुंचता और फिर एक साथ बिल भेजकर उपभोक्ता पर राशि जमा करने दबाव डाला जाता है और बिल ना जमा करने पर उसके घर की बिजली काट दी जाती है.बिजली विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही आम हो चली है.

ऐसा ही कुछ आज कल बलरामपुर मे भी देखने को मिल रहा है. यहां रहने वाले उपभोक्ता नेश्वर यादव और उदय पैकरा ने बताया की उन्हे पिछले कई महीनो से बिजली बिल ही नही मिला और अब अचानक उन्हें एक साथ राशि जमा करने के लिए बिल थामा दिया गया है.इस बिजली बिल मे पिछले महीनो की मीटर रीडिंग भी नहीं दी गई हैं .अब इस बिजली बिल के चलते उनकी जेब पर एक साथ अतिरिक्त बोझ पड़ गया है उन्हें समझ नहीं आ रहा है की वह इस राशि को एक साथ कैसे जमा करें. इन लोगो का कहना है की यदि विभाग द्वारा हर महिने समय पर बिल भेजा जाता तो उन पर एक साथ इतना ​आर्थिक बोझ नही पडता लेकिन अब एक साथ आये बिजली बिल के चलते उन्हें खासी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है. यही हाल यहा रहने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं का है.

वही जब इस बारे मे बिजली विभाग के ईई सुरेश खाखा से बात गई तो उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए का की बिल तो समय से आ ही जाता है लेकिन हो सकता है की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में समय से नहीं पहुँच पाता है तो इसके लिए वे संबंधित कर्मचारी से चर्चा करेंगें .

दरसल बलरामपुर जिले में सात वितरण केंद्र बनाये गए है,जिसमें लगभग 88100 उपभोक्ता हैं और इसमें से ज्यादातर उपभोक्ताओ को समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है.  बाद मे कई ​महिनों का बिल एक साथ थमा दिया जा रहा है जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अब यह देखने वाली बता है की मामले की जानकारी अधिकारियों को देने के बाद कब तक इस समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है।