पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टी के प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है. पार्टी अपने स्तर पर सर्वे और फीडबैक ले चुकी है. नाम का ऐलान बाकी है. कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे मूंगझर के लोकेंद्र कोमर्रा का नाम प्रत्याशी के लिए घोषित हो इसी कामना से आज सैंकड़ो समर्थक उनके गृह ग्राम में स्थित शिवालय में अभिशेष और यज्ञ कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस धार्मिक आयोजन में देवभोग मैनपुर ब्लॉक के 30 से भी ज्यादा गांव से पुजारी ,पटेल,सिरहा व ग्राम प्रमुख 100 से भी ज्यादा संख्या में जुटे थे. पूजन के बाद भंडारे लगाकर प्रसाद वितरण किया गया.

समस्या दूर करने देवभोग को प्रतिनिधित्व जरूरी

पूजन के बाद पहुंचे अतिथियों ने बैठक कर देवभोग से दावेदारी को जायज बताया. चर्चा में कहा गया कि भाजपा देवभोग अंचल व उससे जुड़े गांव से प्रत्याशी बनाकर हमेशा देवभोग क्षेत्र का वोट एक तरफा हासिल कर लेती है. इसके विपरित कांग्रेस ऐसा नहीं करती. लोगों ने भाजपा को मौका दिया, लेकिन देवभोग का विकास जस का तस है.

इस बार इस क्षेत्र से एक शिक्षाविद,पढ़ा लिखा और सुलझा व्यक्ति दावेदारी कर रहा है. उसे टिकट दिया जाना चाहिए. मौजूद लोगों ने कोमर्रा का समर्थन किया. मटिया के हरदयाल नागेश, चिचिया के छगन सिंह सोम, मूढ़गेल माल के बलमत, मूड़ागांव के देवचंद ध्रुवा,चनाभठा के सुखदेव, मूंगझर के पदुराम पटेल समेत मौजूद समस्त झाखर पूजारी ने लोकेंद्र कोमर्रा को प्रत्याशी बनाए जाने की कामना किया है.

नवाखाई में जुटे अनुयायी ने कहा- बाबा बेहतर हैं

दो दिन पहले भाजपा के प्रबल दावेदार माने जा रहे काडसर के बाबा उदयनाथ के आश्रम में नुवाखाई पर्व की शुरुआत किया गया. गेरुवा वस्त्र धारण करने वाले उनके सैकड़ों अनुयायि पुराना वस्त्र त्याग कर नया धारण किया, फिर महिला आलेख का माथा टेक कर बाबा उदय नाथ को भाजपा प्रत्याशी बनने में सफलता मिलने की कामना किया. सभी ने बाबा उदय नाथ के हाथों नवा अन्न प्रसाद रूप में ग्रहण किया. बाबा उदय नाथ को प्रत्याशी बनाए जाने की कामना व प्रत्याशी बनने पर भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प भी लिया.

बाबा के अनुयायी बैधराज,डमरूधर,यशवंत,

गजानंद,दिनेश ने कहा कि सन्यासी से बेहतर शासक दूसरा नहीं हो सकता, जो अपना सर्वस्व त्याग दिया हो, जिसे किसी का मोह नही हो,वही क्षेत्र के साथ न्याय कर सकते हैं. अनुयाई ने इस आशय का एक विडियो भी सोशल मिडिया में वायरल किया है,या रामायण के किस्किंधा कांड में सुग्रीव राम संवाद का है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus