रायपुर. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है.प्रदेश के बस्तर और बिलासपुर संभाग में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है.बिलासपुर में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में  झुलसाने वाली गर्मी और गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ सकता है. ऐसे में अगले 48 घंटों में तापमान 43 डिग्री  के आस पास बना रहेगा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. जरूरत न हो तो दोपहर के समय लोग बाहर न निकलें और अगर किसी जरूरी काम के चलते बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो सावधान रहें. मौसम विज्ञानियों ने अभी 2 दिन तक गर्मी के तेवर तीखे बने रहने के आसार जताए हैं.

ऐसे में अगर तापमान और बढ़ता है तो लोगों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.