संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में आज नगर पालिका में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने भुगतान को लेकर सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है। जिसके तहत शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों का कहना है कि, पिछले 8 महीना के दौरान तकरीबन 6 से 7 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है।

Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से की अपील, यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, न की जुमलों पर; कहा- BJP की चालबाजी से सावधान रहना

दरअसल, आज नगर पालिका विदिशा के निर्माण कार्यों का काम करने वाले ठेकेदारों ने लंबे समय से भुगतान न होने के चलते विरोध स्वरूप सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। अपने हाथों में सीएमओ के खिलाफ तख्तियां लेकर वह रैली की शक्ल में शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। ठेकेदारों ने बताया कि तकरीबन 8 माह के दौरान उनका भुगतान नहीं हुआ है, जो लगभग 6 से 7 करोड़ रुपए बकाया है।

बीजेपी परिषद कार्यकाल में घोटाले का आरोप: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिना काम किए ही ठेकेदार को किया 13 लाख का भुगतान  

इस मामले में सीएमओ से जब भी बात करने का प्रयास किया जाता है वह सीधे मुंह बात नहीं करते। पैसा ना होने की बात कहते हुए मामले को टाल दिया। जबकि स्टोर डिपार्टमेंट से चार से पांच करोड़ रुपए का भुगतान बिना किसी बिल वाउचर के हो गया। यह आरोप भी लगाए गए की टेंट, स्वागत, माला, मिठाई के भुगतान सीएमओ द्वारा किए गए हैं। जिसमें उन्हें 80 फीसदी कमीशन मिलता है।

Loksabh election 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 18 प्रत्याशियों के नामों पर कल होगी चर्चा, पैनल में हैं इनके नाम

लेकिन ठेकेदार जो निर्माण कार्य में लगे हैं उनका भुगतान नहीं किया जा रहा। ठेकेदारों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस सीएमओ को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगमगंज में भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते सस्पेंड किया था। उसी सीएमओ को ए कैटेगरी की नगरपालिका विदिशा में स्थानांतरित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H