दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस विधायक (Congress MLA) का विवादित बयान सामने आया है। विधायक ने किसी राजनीतिक व्यक्ति या संस्था के बारे में नहीं बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। विधायक ने महामहिम राष्ट्रपति (President) और राज्यपाल (Governor) के खिलाफ टिप्पणी की है।

मामला डिंडोरी के कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का है। एक वायरल वीडियो में उनके बयान को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट(Lalluram.com) काम नहीं करता है।

Read More: प्राचार्य को जिंदा जलाने मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाहीः थाने में 4 बार आवेदन दे चुकी थी पीड़िता, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री व विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि देश के महामहिम राष्ट्रपति और मध्यप्रदेश के राज्यपाल को नाम के लिए बैठा दिए हैं वे दोनों कुछ नहीं करते है। उन्होंने यह विवादित बयान कल डिंडोरी जिला चिकित्सालय में एक घटना के दौरान मौके पर पहुंचने के दौरान दिया था।

Read More: MP सीधी में भीषण सड़क हादसे में 15 मौत: घायलों से मिलने सीएम शिवराज देर रात पहुंचे अस्पताल, मृतकों को 10-10 और घायलों को 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा, दिग्विजय और कमलनाथ ने जताया दुःख

वही ओमकार सिंह मरकाम के इस बयान को लेकर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बीजेपी नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि कांग्रेस की हताशा झलक रही है। कांग्रेस ने इतने सालों में कभी आदिवासियों का विकास नहीं किया। ओमकार सिंह ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके लिए उन्हें तो डूब मरना चाहिए।

टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus