रोहित कश्यप,मुंगेली। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस इन दिनों दो स्कूली टीचर के बीच पैसे के लेनदेन के मामले में उलझ कर रह गई है. दोनों ने एक दूसरे के उपर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक करही शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ सरिता भास्कर ने एसडीएम कार्यालय में अटैच शिक्षक ओंकार डहरिया पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिक्षिका सरिता भास्कर ने बिलासपुर आईजी व एसपी बिलासपुर से 11 लोगों के खिलाफ सूदखोरी व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है.

शिक्षक ओंकार डहरिया द्वारा 4 लाख रुपये जरुरी कार्य की वजह से उनके पति जनपद सदस्य प्रदीप भास्कर द्वारा लिया गया था और उसके एवज में कोरा स्टाम्प व 8 चेक दिया गया था जिसपर सभी लोगों को बांटा गया है. और ब्लैंक चेक का दुरुपयोग करके कोर्ट में लगा दिया गया है. जिसकी वजह से लगातार रुपयों की मांग सम्बंधित लोगों द्वारा करके प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे उनके पति की तबियत सही नहीं रहती और इससे भी वो भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित है जिससे उनके द्वारा लिखित शिकायत थाने में की गई और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दे रही हैं.

वहीं पैसे देने वाले ओंकार डहरिया ने भी आरोप लगाया है की पैसे नही देने के लिए इस तरह की झूठी कहानी में उन्हें फंसाया जा रहा है. ओंकार डहरिया ने यह भी आरोप लगाया है कि इस तरह की शिकायत सिर्फ मेरे खिलाफ ही नहीं बल्कि दर्जन भर लोगों के खिलाफ की गई है और यह पूरा मसला पैसे नही देने की मानसिकता का ही प्लान है. प्रताड़ित हो चुके ओंकार ने भी थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.और उचित जांच कर कार्रवाई की बात कही है वरना उनके सामने न्याय नहीं होने पर आत्महत्या का रास्ता रहेगा.

वहीं इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष अरोरा ने बताया कि दोनों पक्षो से लेनदेन के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुआ है. जो वस्तुस्थिति निकलकर आएगी उसपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.