अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां शिवनगर में चोरी छुपे धर्मांतरण का खेल चल रहा था. हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
धर्मांतरण का आरोप
हिंदू संगठन ने भोपाल के शिवनगर बस्ती में दबिश दी. हिंदुओं को पादरी ईसाई बना रहे थे. हिन्दू संगठन ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि ज़बरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था. ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो धर्म परिवर्तन कराते है. दूसरे लोगों का कहना है कि हम अपनी मर्ज़ी से ईश्वर की प्रार्थना कर रहे हैं. हम हिन्दू हैं, लेकिन अपनी मर्ज़ी से इस धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं. हम जीसस की प्रार्थना कर रहे थे. इसमें गलत क्या है ?
अपनी इच्छा से करते हैं प्रार्थना
छोटी बच्चियों का कहना है कि हम अपने मन से सब करते हैं. हम हिंदू है, पर हमें जीसस की प्रार्थना करनी है. हमारे दुख दर्द पीड़ा सब ईसा मसीह की वजह से ख़त्म हुए हैं. हम दक्षिणा भी देते है. जैसे मंदिर में दी जाती है. हम एक साल से यहां प्रार्थना करते आ रहे हैं. हमे प्रार्थना करके अच्छा लगता है. हम हिंदू है पर ये हमारी इच्छा है.
ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई- वीडी शर्मा
धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि भोपाल से पहले बैतूल और रतलाम में भी ऐसी मामले सामने आए हैं. ईशाई मिशनरी के लोग बड़ी तादाद में लोगों को प्रलोभन देकर प्रदेश में धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर अब नहीं बचने दिया जाएगा. प्रदेश में बड़े स्तर से धर्मांतरण का खेल चल रहा है.
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई- पुलिस
भोपाल ACP सी.एस पांडेय ने बताया कि ये पूरा मामला जांच का विषय है. हिंदू संगठन ने हमें सूचना दी थी. जिसकी सूचना पर हम यहां पहुंचे. पूरे मामले में जांच और पूछताछ होगी. क़रीब 15-20 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है. सभी से पूछताछ होगी. दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी. उस हिसाब से मामले में कार्रवाई होगी.
भोपाल में लगातार पैर पसार रहा है डेंगू
भोपाल में हाल ही में डेंगू से एक और संदिग्ध की मौत हुई है. संत नगर में अब तक तीन लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौत की वजह डेंगू मानने को तैयार नहीं है. भोपाल में डेंगू संक्रमितों की संख्या 580 तक पहुंच गई है. भोपाल में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक तीन लाख 40 हज़ार से ज़्यादा घरों का सर्वे किया गया. इनमें से 16,000 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. प्लेटलेट्स कम होने के कारण लोगों की डेंगू से मौत हो रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक