अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चार बिल्डर और कंपनी पर GST की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. भोपाल और इंदौर में भवन निर्माण और आयरन स्टील के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है. दफ़्तर, घर और साइट ऑफिस को जांच की जद में लिया गया है. इंदौर में भी पांच व्यवसायियों पर छापेमार कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक फाइल रिटर्न में गड़बड़ी और ज़्यादा इनपुट टैक्स क्रेडिट की सूचना मिली थी. सप्लाई चैन में शामिल अन्य कारोबारियों के भी टैक्स चोरी के तथ्य मिले. शुरुआती जांच में 2 करोड़ की GST चोरी की आशंका जताई गई है. अफसरों-कर्मचारियों की टीम 10 ठिकानों पर जांच कर रही है.

रेड कारपेट पर राहुल गांधी का स्वागत: जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ में 20 किमी तक बिछा रेट कारपेट, मप्र में भारत जोड़ो यात्रा का 5वां दिन आज

भोपाल के स्काय उज्जवला बिल्डर्स एंड डेवलपर्स अब्दुल अकील खान, ए एंड ए रीगालिया एस्टेट शमीम खान, लेकलैंड बिल्डर्स डेवलपर्स वासिक हुसैन खान, शारिक मोहम्मद खान, अखलाक हुसैन खान, संतोष मैथिल कंस्ट्रक्शन के संतोष कुमार के यहां छापामार कार्रवाई की है.

MP EXCLUSIVE: भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का मामला, खरगोन पुलिस ने लिया संज्ञान, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

इसी तरह इंदौर के मोहम्मद रफीक स्क्रेप टैडर्स के इशाक खान, रफीक खान, इंडिया बोतल हाउस के मोहम्मद नईम, जमील अंसारी, मेटालिका फर्नीचर निर्देशक अमित मंडलोई, अदनान राजा, फोर्ब्स इंडस्ट्रीज के शाहिद अंसारी ओर हर्ष पेट इंडस्ट्रीज के अर्पित शारदा के यहां कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus