हर्षराज गुप्ता, खरगोन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का विवाद गरमा गया है। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है। सनावद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 B और धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे का मामला: FIR के बाद लोकेंद्र पाराशर ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, कोर्ट के सामने रखेंगे अपना पक्ष, बोले- मैं डरपोक नहीं वीर हूं

ये है पूरा मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोकेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रायपुर में एफआईआर दर्ज होने के बाद पराशर ने सीएम शिवराज से मुलाकात की।

मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पर छत्तीसगढ़ में बवाल, कथित वीडियो पर भाजपा नेता के खिलाफ रायपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला…

पाराशर का दावा है कि कांग्रेस की साइट से उन्होंने वीडियो डाउनलोड किया था। कांग्रेस की साइट पर अपलोड हुए वीडियो से पाकिस्तान जिंदाबाद की आवाज आ रही थी, इसके बाद में कांग्रेस की साइड से वीडियो डिलीट कर दिया गया। लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा। मुझ पर आधा दर्जन एफआईआर और कर दें। छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई एफआईआर एक फर्जीवाड़ा है. कांग्रेस के खून में फर्जीवाड़ा है।

VIDEO: MP में राहुल गांधी की यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे!, BJP ने वीडियो जारी कर बोला हमला

लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम नारा लगा “पाकिस्तान जिंदाबाद”. इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया , बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है।

राहुल गांधी की यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे: CM शिवराज बोले- कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, पहले भी देश को तोड़ा है, जांच के बाद कार्रवाई के दिए आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus