राकेश चतुर्वेदी/अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोकेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रायपुर में एफआईआर दर्ज होने के बाद पराशर ने सीएम शिवराज से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा के बाद यह बात सामने आई है कि लोकेंद्र पाराशर कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे. कोर्ट में वीडियो को लेकर पक्ष रखा जाएगा. पाराशर का दावा है कि कांग्रेस की साइट से उन्होंने डाउनलोड वीडियो किया था. कांग्रेस की साइट पर अपलोड हुए वीडियो से पाकिस्तान जिंदाबाद की आवाज आ रही थी. इसके बाद में कांग्रेस की साइड से वीडियो डिलीट कर दिया गया.

VIDEO: MP में राहुल गांधी की यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे!, BJP ने वीडियो जारी कर बोला हमला

लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा. मुझ पर आधा दर्जन एफआईआर और कर दें. छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई एफआईआर एक फर्जीवाड़ा है. कांग्रेस के खून में फर्जीवाड़ा है. एमपी कांग्रेस ने वीडियो जारी किया है. मैं डरपोक नहीं हूं. वीर हूं. वीरो का काम डरना नहीं है.

बता दें कि लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम नारा लगा “पाकिस्तान जिंदाबाद”. इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया , बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है.

मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पर छत्तीसगढ़ में बवाल, कथित वीडियो पर भाजपा नेता के खिलाफ रायपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला…

राहुल गाँधी भारत जोड़ने के नाम पर निकाल रहे यात्रा में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं, ये कांग्रेस के देशविरोधी गतिविधियों को पुनः प्रदर्शित करता हैं। निंदनीय!

राहुल गांधी की यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे: CM शिवराज बोले- कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, पहले भी देश को तोड़ा है, जांच के बाद कार्रवाई के दिए आदेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि विभाग से जुड़े सदस्य की शिकायत पर राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना में मध्यप्रदेश के भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. अमित कुमार मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में मध्य प्रदेश के बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री और लोकेंद्र पाराशर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने झूठा एवं भ्रामक पोस्ट कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सामाजिक तनाव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया. यात्रा के सम्बन्ध में गलत सूचना देकर देश की आम जनता को भड़काने, उकसाने, गुमराह करने के इरादे से वीडियो को पोस्ट किया गया है. शिकायत पर सिविल लाइन थाना में लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ 153-ए, 504, 505(1), 505 (2) और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus