हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का पांचवा दिन है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के मऊ के दशहरा मैदान से शुरू हुई. जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ में राहुल गांधी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया. पटवारी ने करीब 20 किलोमीटर तक रेट कारपेट बिछाया है. शाम में इंदौर के राजवाड़ा पर नुक्कड़ सभा आयोजित होगी.

भारत जोड़ो यात्रा में मध्य प्रदेश पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि 2023 में भारत जोड़ो यात्रा का खासा असर देखने को मिलेगा. यात्रा में बड़ी संख्या में युवा जुड़ते नजर आ रहे हैं.

MP EXCLUSIVE: भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का मामला, खरगोन पुलिस ने लिया संज्ञान, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की. छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राहुल गांधी ने बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन: RSS पर फिर बोला हमला, कहा- संविधान को खत्म करने में लगा आरएसएस

रविवार की शाम करीब 7 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद चिमन बाग ग्राउंड पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन यहां बड़ा गणपति से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी और फिर अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus