गर्मियों का मौसम चल रहा है और आने वाले मैं के महीने में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान करेंगे. गर्मी बढ़ने के साथ साथ तापमान इतना ऊपर जाएगा कि बाहर क्या, घर में बैठे लोगों के भी बैठे-बैठे पसीने निकलेंगे. ऐसे में लोग अपने घरों में बिना कूलर या AC के नहीं बैठते हैं और जब बिजली की कटौती हो जाए तो फिर जीना मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे में आपको जरूरत हैं कि आप अपने घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा बनाए ताकि फिर चाहे बिजली चली जाए आपको गर्मी ना लगे. आज हम आपको इसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे घर में ठंडक बनी रहेगी. जिन लोगों के घर में AC लगाने का बजट नहीं है उनके लिए ये टिप्स बहुत काम के साबित होंगे.

छत पर चूने का लेप

अपने घर की छत पर बाजार से चूना लाकर लेप कर दें. जी हां पूरी छत पर इसके लिए बाजार से चूना और फेविकोल ले आइए. चूने को किसी लोहे की बाल्टी में रात भर के लिए भिगोकर रख दीजिए. सुबह उसमें फेविकोल मिलाकर छत पर पोत दीजिए, ठीक वैसे जैसे दीवारों पर पुताई करते हैं. एक बार पुताई करने के बाद 24 घंटे के लिए छोड़ दीजिए और अगले दिन फिर एक बार इसी चूने से छत को पोत दीजिए. मोटा मोटा चूना जब छत पर लग जाएगा तो धूप छत को गर्म नहीं कर पाएगी और छत ठंडी ठंडी कूल कूल रहेगी. इस उपाय से आपके कमरे के तापमान में छह से सात डिग्री का फर्क देखने को मिल जाएगा. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

बालकनी में लगाएं पौधे

घर की बालकनी में आप जितना अधिक हरा और घना पौधा लगाएंगे घर के अंदर राहत मिलेगी. ऐसे में आप गर्मी के मौसम में बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी पौधे रख सकते हैं. इसके अलावा शाम के बाद अपने पौधों में खूब सारा पानी दें और उन्हें अच्छी तरह से धोएं, जिससे वे मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रख सकें.

वॉटर बेस्ड पेंटिंग भी गर्मी रोकने में असरदार

ऑयल बेस्ड पेंटिंग बहुत से लोगों को पसंद होता है और यह स्टेटस से भी जुड़ा होता है. हालांकि इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे कमरा गर्म होने लगता है. कमरे के तापमान को कम रखने के लिए वॉटर बेस्ड पेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की बाहरी दीवार को कम गर्म होने के लिए ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करने वाले सफेद पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. छत पर ही यहीं रंग करवाना चाहिए.

खस की टाट का करें इस्तेमाल

पुराने जमाने से ही खस (एक तरह की घास) से बुनी टाट यानी मैट्स के इस्तेमाल से गर्मियों में घर को ठंडा रखा जाता रहा है. इन्हें खिड़की पर लगाएं और बेहतर ठंडक पाने के लिए बीच-बीच में पानी से भिगोते रहें. इनसे जब हवा पास होती है, तब ठंडी होकर आती है. अलग-अलग रंगों की खस की इन मैट्स से घर के इंटीरियर की ख़ूबसूरती भी बढ़ती है. यानी इन मैट्स के इस्तेमाल से ठंडक पाने के साथ-साथ आप घर को सुंदर भी बना सकते हैं. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

क्रॉस वेंटिलेशन से घर होता है ठंडा

अपने घर में हवा को खेलने दें यानी क्रास वेंटिलेशन के पुराने आजमाए हुए तरीके को आजमाकर देखें. आमने-सामने की खिड़कियों को खोलकर आप हवा को उसके मन मुताबिक खेलने दे सकते हैं. क्रॉस वेंटिलेशन में समय की भी अहम भूमिका होती है. आमतौर पर गर्मियों में क्रॉस वेंटिलेशन से कमरे को ठंडा करने के लिए सुबह 5 से 8 और शाम को 7 से 10 बजे तक खिड़कियों को खोलकर रखने की सलाह दी जाती है. उस दौरान बाहर की हवा ठंडी होती है, जिससे आपका घर भी ठंडा हो जाता है.

छत पर डालें पानी

गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी. दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है.