नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिबंधों में काफी हद तक छूट दी जा सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक कोरोना संक्रमण फैलने के लिए लगाए गए इन प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा. इसका बड़ा कारण यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर लगभग 10 फीसदी तक आ चुकी है. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज सुबह दिल्ली सरकार के औपचारिक कार्यक्रम के दौरान दी. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनमें दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलना यानी किसी भी बाजार में एक दिन एक में आपस में सटी एक ही दुकान खुलेगी और अगले दिन उसके बगल वाली दुकान खोली जाएगी. ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है. दिल्ली सरकार जल्द ही अब इस प्रतिबंध से छूट दे सकती है.

4 राज्यों में प्रचार के लिए केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से मांगी मदद, कहा- ‘जिनके वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होंगे, उनमें से 50 लोगों के साथ करेंगे डिनर’

 

इसके अलावा दिल्ली में अभी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन है. इसके अंतर्गत शनिवार और रविवार को सभी बाजार बंद रखे जाने का निर्देश है. कोरोना के मामलों में कमी आने पर वीकेंड पर बाजारों को पहले की तरह नियमित किया जा सकता है. कई अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद रखा गया है. खासतौर पर रेस्टोरेंट्स, जिम, क्लब, स्पा पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है. कोरोना केस घटने पर इन सभी व्यावसायिक गतिविधियों को भी राहत प्रदान की जा सकती है. फिलहाल रेस्टोरेंट्स केवल खाने की होम डिलीवरी या टेकअवे के लिए खुले हैं. कोरोना प्रतिबंधों के कारण रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की सुविधा प्रतिबंधित है. इसी प्रकार दिल्ली के जिम भी फिलहाल बंद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर 10 फीसदी तक आ चुकी है. इसे देखते हुए अब जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों में ढिलाई दी जा सकती है.

चरम पर सियासत: अब वीडियो जारी कर केजरीवाल सरकार की नाकामियां बताएंगे कांग्रेस नेता

 

गौरतलब है कि दिल्ली में इससे पहले कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच गई थी. ऐसी स्थिति में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था. दिल्ली के उपराज्यपाल के नेतृत्व में होने वाली दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया जा सकता है. यह निर्णय दिल्ली सरकार की सिफारिशों के आधार पर लिया जा सकता है. दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना कम होने के साथ ही अब सभी व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है, ताकि कम से कम आर्थिक नुकसान हो और लोगों का रोजगार बना रहे.