सत्यपाल राजपूत, रायपुर। निमोरा अकादमी में कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया है. आज फिर दो लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. अब संख्या बढ़कर चार पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक़ निमोरा को विभाग बंद करने की तैयारी में है. वहीं रायपुर में आज 90 कोरोना मरीज़ मिले हैं.

दरअसल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के प्राचार्यों का 10 दिनों प्रशिक्षण चल रहा था. पहले दिन 2 प्राचार्य कोरोना पॉज़िटिव मिले थे,  फिर 64 लोगों का RT PCR सैंपल लिया गया था, जिसमें दो फिर पॉज़िटिव मिले हैं.

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों की 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन कोरोना पॉज़िटिव मिलने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर फ़िलहाल प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऑनलाइन किया गया है, आगे एडवाइजरी के मुताबिक़ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला