प्रदेश में कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. राजधानी में एक महिला डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गई, जो पिछले कई दिनों से सर्दी जुकाम की शिकार थी. इसके बाद उसने अपनी जांच कराई. कोरोना पॉजिटिव आई महिला अस्पताल में डॉक्टर है. महिला समेत राजधानी में कोरोना के तकरीबन 20 सक्रिय मरीज हैं. महिला डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया है.

राजधानी लखनऊ में एक महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गई है. कोरोना पॉजिटिव आई महिला कानपुर रोड स्थित अस्पताल में डॉक्टर है. जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल की महिला डॉक्टर ने कोरोना की शंका पर जांच कराई गई तो पाया गया कि वह पॉजिटिव है. हालांकि यह जांच एंटीजेंट कराई गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद ओपीडी को सैनिटाइज कर दिया गया है. कोविड-19 का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – CORONA BIG BREAKING : चौथी लहर की आहट! तीन स्कूलों में 18 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप

बता दें कि इससे पहले नोएडा के तीन प्राइवेट स्कूल में 15 बच्चे और तीन टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सीएमओ की तरफ से अपील की गई है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं. इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद कर ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं. 11 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ कोरोना के 13 मामले सामने आए, जिसमें बच्चों के साथ 3 टीचर संक्रमित थे. इतने सारे मामलों को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन ने ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक