लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने में सरकार को सफलता मिल रही है. 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू व टीकाकरण की बदौलत प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है. 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3 लाख 10 हजार से घटकर आज 3 हजार से कम हो गये हैं. प्रदेश के 72 जिलों में सिंगल डिजिट में कोविड के संक्रमण आये हैं.

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है, जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके. उन्होंने बताया कि बहराइच से नेपाल गये लोगों में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने पर नेपाल तथा अन्य राज्य की सीमा पर विशेष सर्तकता बरती जा रही है.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा है कि प्रदेश के सभी विभागों में सेवारत स्थायी व अस्थायी कार्मिकों के सभी देयकों का तत्काल भुगतान किया जाए. चिकित्सकों-नर्सों जैसे हेल्थवर्कर अथवा फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर के देयकों व मृतक आश्रित लाभ आदि के प्रकरण का तुरंत निराकरण किया जाए. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा घरौनी और वरासत अभियान कार्यक्रमों ने आमजनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

सहगल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ के एक स्कूल से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया. इस अभियान के तहत 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि आज से प्रारंभ वन महोत्सव में सभी प्रदेशवासी सहभागी हों, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. इसके साथ-साथ 4 जुलाई को एक वृहद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.

पंचायतों में बनाई जाएगी स्मृति वाटिका

उन्होंने बताया कि कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों में स्मृति वाटिका तैयार कराई जाएगी. राम वन गमन मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर रामायणकालीन वृक्षों की वाटिका स्थापित कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि मिशन रोजगार के तहत कल मुख्यमंत्री जी कारागार विभाग में जेल वार्डन महिला व पुरुष, घुड़सवार तथा फायरमैन के 6,000 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.

24 घंटे में महज 163 मामले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है. गत दिवस कुल 2,67,658 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 5,81,11,746 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नये मामले आये हैं.

17 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 260 लोग तथा अब तक 16,80,980 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2671 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1788 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.06 प्रतिशत है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्रवाई निरन्तर चल रही है. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,46,085 घरों के 17,23,21,412 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.

44 लाख लोगों को दी दूसरी डोज

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,67,92,830 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 44,88,619 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 3,12,81,449 डोजें लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि कल 30 जून, 2021 को बच्चों पर फोकस करते हुए टीबी, पोलियो, डीपथीरिया व खसरा के टीके की डोज दी गयी. जून माह में 1 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 1 करोड़ 29 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया है.