अभिषेक सेमर, तखतपुर। कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को रोकने के लिए सीमा क्षेत्र में की गई बैरिकेटिंग को परिवार सहित जा रहे एक कार सवार ने तोड़ दिया. कार चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस के सामने सारी घटना घटित हुई और पुलिस कर्मी केवल वीडियो बनाते रह गए.

घटना बिलासपुर के मनियारी पुल  के पास मंडी चौक चेकिंग पाइंट की है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, जिसमें आऱोपी कार चालक गाड़ी से उतरने के बाद पुलिस कर्मियों से सवाल करता नजर आ रहा है कौन कलेक्टर किया है. उसके साथ मौजूद महिला पूछती है कि आगे कहां से रास्ता है. वहां मौजूद लोग उऩ्हें रास्ता बताते हैं लेकिन शराब के नशे में धुत्त कार चालक कहता है कि 6 किलोमीटर कौन घूमेगा औऱ उसके बाद वह अपनी कार से बांस से की गई बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए निकल जाता है.

मामले में तखतपुर पुलिस ने फास्टरपुर के रहने वाले आरोपी कार चालक रवि सिंह के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट, और महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

आपको बता दें तखतपुर में 5 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन घोषित कर क्षेत्र को लॉक डाउन कर दिया है. पुलिस ने क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया है ताकि संक्रमण न फैले.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6_bMjusWwQM[/embedyt]